-
Advertisement
हिमाचल विधानसभा कमेटी के लिए सभापति और सदस्य नामांकित, जानने के लिए पढ़ें खबर
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा की प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियमावली 1973 के नियम 209 और 211 के अनुसरण में विधानसभा अध्यक्ष ने वर्ष 2020-2021 के लिए गठित सदन की समितियों के लिए सदस्यों को सभापति और सदस्य नामांकित किया है। लोक लेखा समिति का सभापति डलहौजी की विधायक आशा कुमारी, प्राक्कलन समिति का ज्वालामुखी विधायक रमेश चंद ध्वाला, लोक उपक्रम समिति का नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया, कल्याण समिति का सुखराम व अधीनस्थ विधायन समिति का नरेंद्र ठाकुर को बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: Kullu: होम क्वारंटाइन में रह रहे लोगों को तंग करने पर होगी कानूनी कार्रवाई
जनप्रशासन समिति के सभापति कर्नल इंद्र सिंह, मानव विकास समिति के बलबीर सिंह, सामान्य विकास समिति के हीरा लाल, ग्रामीण नियोजन समिति के बिक्रम सिंह जरयाल, विशेषाधिकार समिति के विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज होंगे। इसी के साथ सदस्य सुविधा समिति, कार्यसलाहकार समिति, नियम समिति, आचार संहित समिति, पुस्तकालय अनुसंधान एवं संदर्भ समिति और ई गवर्नेंस एवं सामान्य प्रयोजनों संबंधि समिति के सभापति विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार होंगे।
Vidhan Sabha Committee