-
Advertisement
Chakka Jam | Jogindernagar | Vyapar Mandal |
जोगिंदरनगर । नाप तौल विभाग के विभाग के अधिकारियों के साथ गहराए विवाद के चलते स्थानीय कारोबारी सड़क पर उतर आए हैं। कारोबारियों का कहना है कि आपदा के इस समय में भी माप तौल विभाग ने चालान काटकर छोटे कारोबारियों को प्रताड़ित करने का जो प्रयास किया है उससे रोष पनप रहा है। इन कारोबारियों ने संबंधित विभाग के खिलाफ डीसी मंडी से कार्रवाई की मांग की है। व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय धरवाल ने बताया कि विभाग की ओर से दो दिन से शहर के कारोबारियों के चालान काटे जा रहे हैं। इसके चलते आज व्यापारियों ने चक्का जाम भी किया। इस मौके पर व्यापारियों द्वारा चक्का जाम भी किया गया।