-
Advertisement
Chandigarh-Solan four-lane/irregularities/Tikendra Panwar
चंडीगढ़ -सोलन फोरलेन पर आए दिन हो रहे लैंडस्लाइड को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं और फोरलेन के निर्माण में अनियमितताएं बरतने के आरोप लगाए जा रहे हैं। नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर टिकेंद्र पंवर ने सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त जज की अध्यक्षता में जांच करवाने के सरकार से मांग की है उन्होंने कहा कि फोरलेन निर्माण कार्य में अनियमितताएं बरती गई है। उनका कहना है कि पहाड़ो पर कटिंग सीढ़ी नुमा होती है लेकिन सोलन चंडीगढ़ मनाली चंडीगढ़ में फोरलेन निर्माण में कटिंग सीधी गई है जोकि गलत है और नियमों का उलंघन है ।