-
Advertisement
आईसीसी रैंकिंग में उलटफेर, जो रूट की जगह हैरी ब्रूक बने नंबर वन बल्लेबाज
ICC Test Ranking: इस बार आईसीसी की नई टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में जोरदार उलटफेर हुआ है। इस बार टॉप 10 की लिस्ट में कई सारे बड़े बदलाव साफ तौर पर दिखाई रहे हैं। अभी तक यहां पर बल्लेबाजों की रैंकिंग में जो रूट (Joe Root in batting rankings) पहले नंबर पर थे लेकिन अब लंबे समय बाद उन्हें यहां से हटना पड़ा है। यानी उनकी नंबर वन की कुर्सी छिन गई है। वहीं ट्रेविस हेड, कामेंदु मेंडिस, टेम्बा बावुमा को इस बार जबरदस्त फायदा मिलता हुआ दिख रहा है।
Joe Root’s reign is over 😮
A new World No.1 has been crowned in the ICC Men’s Test Batting Rankings 🏅 https://t.co/4r1ozlrWSA
— ICC (@ICC) December 11, 2024
आईसीसी की ओर से जारी की गई नई टेस्ट रैंकिंग (Test Ranking)में अब इंग्लैंड के हैरी ब्रूक(Harry Brook) नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है। इससे पहले वे दूसरे स्थान पर थे। अब उनकी रेटिंग बढ़कर 898 की हो गई है। जो रूट को एक स्थान का नुकसान हुआ है, वे अब दूसरे नंबर पर चले गए हैं। हालांकि उनकी रेटिंग हैरी ब्रूक से केवल एक ही कम है। जो रूट की रेटिंग इस वक्त 897 की है। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 812 की रेटिंग के साथ तीसरे और भारत के यशस्वी जायसवाल 811 की रेटिंग के साथ नंबर चार पर बने हुए हैं। उनकी रैंकिंग में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है।
ट्रेविस हेड को सेंचुरी लगाने का मिला फायदा
इस बीच भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार सेंचुरी लगाने का फायदा ट्रेविस हेड ( Travis Head)का मिला है। उन्होंने एक साथ 6 स्थानों की छलांग मार दी है। वे अब 781 की रेटिंग के साथ नंबर पांच पर पहुंचने में कामयाब हो गए हैं। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को इस बीच तीन स्थानों का नुकसान हुआ है। वे अब 729 की रेटिंग के साथ नंबर 8 पर चले गए हैं। भारत के ऋषभ पंत को भी नुकसान उठाना पड़ा है। वे अब 724 की रेटिंग के साथ नंबर 9 पर खिसक गए हैं। उन्हें तीन स्थानों का नुकसान हुआ है।