-
Advertisement
पर्सनल लाइफ में भी झांक रहा ChatGPT पहली बार इस देश ने लगाया बैन
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट (Artificial intelligence Chatbo) चैटजीपीटी (ChatGPT) को इटली की सरकार (Italian government) ने बैन कर दिया है। यह पहली बार है जब ChatGPT को किसी देश में बैन किया गया हो। इससे पहले (French University) फ्रांस की यूनिवर्सिटी ने चैटजीपीटी के इस्तेमाल पर प्रतिबंध (Banned) लगाया था। इटली के डाटा प्रोटेक्शन अधिकारियों का कहना है कि ये चैटबॉट लोगों की निजी जानकारी और प्राइवेसी के साथ खिलवाड़ कर रहा है।
इटली के डाटा प्रोटेक्शन अधिकारियों (Italy’s data protection authorities) का कहना है कि Artificial intelligence Chatbo मॉडल से संबंधित गोपनीयता संबंधी चिंताएं थीं। नियामक ने कहा कि वह तत्काल प्रभाव से OpenAI पर प्रतिबंध लगाएगा और उसकी जांच करेगा। इटली की सरकार का कहना है कि ये चैटबॉट (ChatGPT) लोगों की निजी जानकारी (Collecting Personal information of People) इकट्ठा कर रहा है जो कि सही नहीं है और (Violation of Rules) नियमों का उल्लंघन है ।
यह भी पढ़े:वरुण धवन ने सुपर मॉडल को किया किस,गोद में उठाकर नाचने पर हुए ट्रोल
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group

