-
Advertisement
चाचा की रसोई की यहां हुई शुरुआत, एक रुपए में मिलेगा खाना
नई दिल्ली। कोरोना महामारी ने जिंदगी की रेलगाड़ी को बेपटरी कर दिया है। देश की अर्थव्यवस्था कमर टूट गई। हालत इतनी खराब हो गई कि लाखों लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ गया। लोग दाने दाने के मोहताज हो गए। आर्थिक तंगी की वजह से ज्यादातर लोगों ने होटल जाना ही बंद कर दिए हैं। लोग बचत पर ज्यादा जोर दे रहे हैं।\
यह भी पढ़ें:देश का एक अनोखा पेड़ जिसकी सुरक्षा में 24 घंटे तैनात रहते हैं सुरक्षा गार्ड
मगर छतरपुर में होटल के जैसे हूबहू एक ऐसी रसोई है कि यहां गरीब को एक रुपए में भरपेट खाना मिलता है। यह रसोई छतरपुर सदर विधायक आलोक चतुर्वेदी की है। गरीबों के लिए शहर में एक शानदार रसोई की शुरुआत की। इस रसोई में लोगों को एक रुपये में स्वादिष्ट खाना मिलेगा। इसका नाम ‘चाचा की रसोई’ रखा गया है।
गौरतलब है कि छतरपुर विधायक अपने सामाजिक कार्य के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं। बीते साल भीषण गर्मी में उन्होंने कार्यकर्ताओं संग प्यासों को पानी पिलाया। अपने निजी टैंकरों से घर-घर तक पानी पहुंचाने का काम किया। अब गरीब परिवारों के लिए यह बड़ी सौगात है कि उन्हें एक रुपये में खाना मिल जाएगा। बता दें कि एमपी के सभी शहर में शिवराज सरकार दीनदयाल रसोई चला रही है, इसमें 10 रुपये में खाना मिलता है।