-
Advertisement
चाइल्ड केयर सेंटर की तैयारी
हमीरपुर। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही संवेदना हेल्प सेंटर व प्रदेश में चाइल्ड केयर सेंटर विकसित करने के लिए हमीरपुर जिला प्रशासन के साथ राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण के सदस्य डाॅ आरजी आनंद ने बैठक कर विस्तृत चर्चा की। इसके अलावा प्रदेश में बाल संरक्षण को लेकर चलाए जा रहे वन स्टाप सेंटरों पर भी बेहतर काम करने के लिए भी अधिकारियों के साथ रूपरेखा तैयार की गई। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण के सदस्य डाॅ आरजी आनंद ने हमीरपुर के हमीर भवन में जिला अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की।