-
Advertisement
Child Labor | Begging | Children |
हमीरपुर। जिला बाल कल्याण समिति की ओर से जिला भर में 18 साल से कम आयु के बच्चों से बाल मजदूरी करवाने या भीख मंगवाने के काम को बंद करने के लिए अभियान शुरू किया गया है। हमीरपुर बाजार में समिति ने दो बच्चों को मां के साथ भीख मांगते हुए पकड़ा है। इनमें एक लड़का 8 साल का और लड़की 6 साल की है। जिला घर में 4 ऐसे दूसरे बच्चों को भी पकड़ा गया है जिनसे बाल मजदूरी करवाई जा रही थी। अब समिति की ओर से उनके अभिभावकों से उनके आयु के प्रमाणपत्रों को मांगा गया है उसके बाद एज प्रूफ होते ही जो बाल मजदूरी करवा रहे थे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।