-
Advertisement
इस्राइल में नई सरकार के शपथ ग्रहण से कुछ देर पहले Chinese Ambassador की मौत, बखेड़ा हुआ खड़ा
कोविड-19 संकट के बीच इस्राइल (Israel) में नई सरकार के होने जा रहे शपथ ग्रहण से चंट घंटों पहले चीनी राजदूत (Chinese Ambassador) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Dies in suspicious circumstances) ने बखेड़ा खड़ा कर दिया है। चीनी राजदूत डू वेई का शव उनके हर्टजलिया स्थित घर से मिला है। स्राइली मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घटना का पता चलने के बाद से पुलिस इस मामले पर जांच कर रही है, अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस्राइल में राजनीतिक गतिरोध के बाद आज शाम पांचवी मर्तबा बेंजामिन नेतन्याहू राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: प्रयागराज: 4 दिन की नवजात को हुआ Covid-19 संक्रमण; 10 नए Case आए सामने
मौत का कारण दिल का दौरा पडना हो सकता है
रिपोर्ट के अनुसार, 58 साल के वेई का शव उनके बिस्तर पर पड़ा मिला और माना जा रहा है कि नींद में ही उनकी मौत हुई है। परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा है। बीते फरवरी माह में ही उन्हें इस्राइल में चीन के राजदूत के तौर पर नियुक्त किया गया था। अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार वेई को स्टाफ ने उनके बिस्तर (Bed) पर मृत पाया। उनके शरीर पर किसी भी तरह की चोट के निशान नहीं हैं। हेल्थ सर्विसेज के मुताबिक मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना हो सकता है।
