-
Advertisement
Churah | Bike | Alcohol |
चंबा। चुराह उपमंडल के चांजू के जखला में देर रात सड़क किनारे खड़ी बाइक जलाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की तो नया ही खुलासा हो गया। सामने आया कि दो दोस्तों ने पहले एक साथ बैठकर शराब पी। इसके बाद एक ने दूसरे शराबी के घर में पहुंचकर ट्रंक तोड़कर पैसे चुरा लिए। जब इसका पता दूसरे शराबी को चला तो उसने अपने दोस्त शराबी से पैसे मांगे। उसने पैसे देने से मना किया तो गुस्से में आकर उसने बाइक जला दी। दोनों शराबियों की बहसबाजी बढ़ने पर लोगों ने उनमें समझौता करवा कर पैसे लौटने की बात कही। दोनों में समझौता होने पर पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है।