-
Advertisement
कुनिहार-नालागढ़ मार्ग पर गंबरपुल के पास बादल फटाः मलबे की चपेट में कई गाड़ियां
Cloud burst: सोलन। मानसून से पहले ही बरसात ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। कुनिहार-नालागढ़ मार्ग (Kunihar-Nalagarh Road) पर स्थित गंबरपुल के पास बादल फटने (Cloud burst)से एक ढाबा ढह गया। इससे कुछ वाहन भी इसकी चपेट में आए हैं। ज्यावला गांव की पहाड़ी से गंबरपुल में पहाड़ी से पानी के साथ भारी भरकम गाद मिट्टी आ गई व सड़क किनारे खड़ी गाड़ियां भी मलबे की चपेट में आ गईं। सूचना मिलने के बाद एसडीएम अर्की (SDM Arki) भी मौके पर पहुंचे।
कुछ मकानों को भी खतरा
ग्रामीणों का कहना है कि पानी एवं गाद मिट्टी का तेज बहाव था । गांव की गलियों से भी पानी का बहाव काफी होने की वजह से ग्रामीण भी खौफ जदा हो गए। क्योंकि गत वर्ष भी प्रदेश में बरसात के दौरान जगह-जगह भूस्खलन एवं जानमाल का नुक्सान झेला। प्रधान ग्राम पंचायत बनोह खरड़ हट्टी केडी शर्मा ने कहा कि अचानक ज्यावला गांव की पहाड़ी में बादल फटने (Cloud burst)जैसे हालात देखने को मिले। कुछ मकानों को भी खतरा हो गया व घरेलू सामान तक मलबे के साथ बह गया। गांव के साथ-साथ गंभरपुल तक भारी पानी एवं मलबा आ गया। जिसकी वजह से सड़क में खड़े कुछ वाहन तक मलवे की चपेट में आ गए। फिलहाल कोई जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ है।सूचना मिलने के बाद एसडीएम अर्की भी मौके पर पहुंचे। सड़क पर बड़ी-बड़ी चट्टानें आ गई हैं, जिन्हें हटाने का काम चल रहा है।
नरेंद्र