-
Advertisement
ऊना को 287 करोड़ की सौगातें, सीएम ने किया 10 योजनाओं का शिलान्यास, 8 का लोकार्पण
ऊना (सुनैना जसवाल)। CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को ऊना को 287 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं (Development Projects) की सौगातें दीं। डिप्टी CM की मौजूदगी में उन्होंने 10 परियोजनाओं का शिलान्यास और 8 का लोकार्पण किया। CM ने अगले 4 साल में हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की प्रतिबद्धता फिर दोहराई। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक सतपाल रायजादा भी मौजूद थे। पुराने बस अड्डे के परिसर से जनसभा को संबोधित करते हुए CM ने आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य की चारों सीटें कांग्रेस की झोली में डालने की बात कही। CM ने सुख आश्रय योजना (Sukh Ashraya Scheme) के तहत चिन्हित किए गए बच्चों को इस योजना के प्रमाण पत्र प्रदान किये, जबकि मेधावी छात्र-छात्राओं को टैबलेट (Tablets) भी इसी कार्यक्रम में प्रदान किए गए। CM ने पिछली बरसात में भारी आपदा के चलते नुकसान उठाने वाले परिवारों को राहत राशि के चेक भी प्रदान किए।
हिमाचल को बीजेपी ने ठगा
CM सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश को आने वाले 4 साल में आत्मनिर्भर राज्य बनाएगी, जबकि अगले 10 साल में हिमाचल प्रदेश को देश का सबसे समृद्ध राज्य बनाने का काम किया जाएगा। पूर्व बीजेपी सरकार ने हिमाचल प्रदेश की जनता को 5 साल तक ठगा और अब एक बार फिर से लोकसभा चुनाव में ठगने के लिए भाजपाई आपके घर आने वाले हैं।
यह भी पढ़े:धर्मशाला नगर निगमः कांग्रेस की नीनू शर्मा मेयर व बीजेपी की तेजिंदर कौर बनी डिप्टी मेयर, टॉस से हुआ फैसला
आपदा न आती तो गारंटियां पूरी कर चुके होते: डिप्टी CM
डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री ने अपने संबोधन में कहा कि यदि प्रदेश में भारी बरसात के चलते बड़ी आपदा (Himachal Rain Disaster) ना आई होती तो सरकार अपनी हर गारंटी (Guarantee) को अभी तक पूरा कर चुकी होती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार एक ऐसा ठोस कानून बनाएगी कि आने वाली कोई भी सरकार कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) से वंचित नहीं कर सकेगी। जब भी बीजेपी वोट मांगने के लिए घर आए तो उनसे पहले की दी हुई गारंटियों के बारे में जरूर पूछें।