-
Advertisement
CMSukhu/Bilaspur/BamberThakur
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू गुरुवार को बिलासपुर के दौरे पर रहेंगे। इसे लेकर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने बताया कि सीएम से बिलासपुर आने का आग्रह किया गया था। ऐसे में बिलासपुर सदर में सीएम के दो दौरे तय हुए हैं। गुरुवार को सीएम रौड़ा सेक्टर स्थित जिला पुस्तकालय भवन पहुंचेंगे जहां 50 लाख की लागत के जिला पुस्तकालय भवन की आधारशिला रखेंगे, जबकि 3.50 करोड़ रूपए की लागत के धौलरा में प्रस्तावित कृषि भवन का शिलान्यास भी करेंगे। सीएम का 25 अक्तूबर को फिर से बिलासपुर सदर हलके का दौरा प्रस्तावित है जिसके तहत वे रौड़ा स्थित भाषा विभाग के ऑडिटोरियम परिसर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और इस दौरान आपदा पीडि़तों के आर्थिक सहायता राशि के चैक भी वितरित करेंगे।