-
Advertisement
ऊना में ठंड ने तोड़ा 11 साल का रिकॉर्ड, माइनस में तापमान; कारोबार ठप
सुनैना जसवाल/ऊना। हिमाचल प्रदेश की चोटियों से भी ज्यादा ठंडा मैदानी इलाका है और इस बात का प्रमाण जिला ऊना (Una) में लगातार गिरता तापमान (Temprature) है। बुधवार को जिला का न्यूनतम तापमान माइनस 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, ऊना में इस बार सर्दी का पिछले 11 सालों का रिकॉर्ड टूटा (Record Breaks) है। कड़ाके की सर्दी के बीच और भी प्रचंड हो रही शीत लहर जनजीवन को व्यापक रूप से प्रभावित कर रही है। बुधवार सुबह घास पर पड़ी ओस भी बर्फ का रूप ले चुकी थी। जबकि कड़ाके की सर्दी के बीच हाथ-पैर सुन्न होते जा रहे थे। हालांकि मौसम विभाग (Weather Update) की माने तो आने वाले कुछ दिनों तक और भी सर्दी बढ़ने की संभावना जताई गई है। जबकि कड़ाके की सर्दी के बीच स्कूली बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ठंड से बचने के लिए लोग जगह आग जलाकर सेंकते नजर आ रहे हैं।
लोग घरों में दुबकने को मजबूर
स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश नहीं होने के चलते सर्दी और भी खतरनाक होती जा रही है। सर्दी के ही कारण कारोबार (Bussiness) भी पूरा ठप होता जा रहा है लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो चुके हैं। जिसके चलते बाजारों में रौनक बिल्कुल गायब हो चुकी है। मौसम विभाग के कार्यकारी अधिकारी विनोद कुमार शर्मा का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक शीतलहर और भी प्रचंड हो सकती है। जिसके चलते लोगों को और भी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि हाल फिलहाल बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। उन्होंने बताया कि जिला ऊना में इस बार सर्दी का पिछले 11 सालों का रिकॉर्ड टूटा है।