-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2023/04/mc_shimla_.jpg)
शिमला नगर निगम चुनावः कांग्रेस ने जारी की अपने 7 प्रत्याशियों की सूची
Shimla MC Election:नगर निगम चुनावों के लिए कांग्रेस की ओर से प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की मौजूदगी में नगर निगम शिमला चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष व उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है। आज सात नामों की घोषणा की गई है और बाकि बची हुई 27 सीटों के लिए कल नाम की घोषणा की जाएगी। आज जारी सूची में टूटीकंडी से उमा कौशल, छोटा शिमला से सुरेंद्र चौहान, पटयोग से दीपक रोहाल बैनमोर से शीनम कटारिया , न्यू शिमला से कुसुमलता, लोअर बाजार से उमंग बंगा और भट्टाकुफ्फर से नरेंद्र ठाकुर निट्टू मैदान में होंगे।
पालमपुर नगर निगम के पराला वार्ड से राधा सूद उमीदवार
वहीं, पालमपुर नगर निगम के पराला वार्ड से राधा सूद को उमीदवार बनाया है। हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि कांग्रेस पार्टी सरकार के कार्यों पर चुनाव मैदान में उतरेगी। पार्टी जिताऊ उम्मीदवार को अपना प्रत्याशी बना रही है। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि बाकि सीटों पर विचार-विमर्श के बाद प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे। शिमला नगर निगम चुनाव 2 मई को होने हैं। 4 मई को रिजल्ट आएगा। 13, 17 व 18 अप्रैल को इसके लिए नामांकन पत्र भरे जाने हैं। 19 अप्रैल को छंटनी और 21 अप्रैल को दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे।
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2023/04/MC-Shimla-1.jpg)
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group