-
Advertisement
डॉ. राजेश शर्मा बोले-नए तो क्या बीजेपी सरकार में पुराने कार्य भी नहीं हुए पूरे
धर्मशाला। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. राजेश शर्मा (Dr. Rajesh Sharma) ने कहा कि बीजेपी सरकार (BJP Govt) में विकास कार्य पूरी तरह से ठप हो गए हैं। जो छोटे-मोटे कार्य हो भी भी रहे हैं, उस पर भी जनता सवाल खड़े कर रही है। डॉ. राजेश शर्मा ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार (Congress Govt) के समय शुरू हुए कार्य अभी तक लंबित पड़े हैं। कांगड़ा जिला की सभी बड़ी एवं महत्वाकांक्षी परियोजनाएं जो कांग्रेस सरकार में शुरू हुई थीं, अभी भी लटकी हुई हैं। नया तो बीजेपी ने क्या करना, पुराने कार्यों को भी गति नहीं दे पाए, ऐसे में अब जनता बीजेपी को बदलने का मन बना चुकी है।
यह भी पढ़ें: शिमला में राजभवन के बाहर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, मोदी- शाह का इस्तीफ़ा मांगा
उन्होंने बरसात (Rain) में हुए भारी नुकसान पर भी कई सवाल खड़े किए हैं। बरसात के दौरान बह रहे लाखों रुपये के डंगों और धंसती सड़कों पर चिंता जताई है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि धर्मशाला-मैक्लोडगंज रोड (Dharamshala-McLeodganj Road) पर कोतवाली बाजार के पास लाखों रुपये के बहुत बड़े डंगे का अचानक निकल जाना कई सवाल खड़े कर रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यटन नगरी और बौद्ध धर्म गुरु दलाईलामा मंदिर को जोड़ने वाला मार्ग हर साल धंस रहा है। सरकार और प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने अन्य स्थानों पर भी मात्र डंगे लगाने का काम करने के बजाए इंजीनियरिंग का सही नमूना पेश करने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि डंगे बरसात में ना बह जाएं और कागजों में ही ना लगे लोगों को इसकी सुविधा मिल सके, इस बात को भी ध्यान में रखा जाए, जिससे टैक्स के रूप में दिया जाने वाला जनता का पैसा बर्बाद ना हो। डॉ. राजेश शर्मा ने सरकार से निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने की मांग उठाई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…