-
Advertisement
Himachal में Yogi Model पर घमासान,सुक्खू के लिए नया सिरदर्द, विक्रमादित्य पहुंचे दिल्ली
Controversy Over Yogi Model in Himachal : नई दिल्ली। हिमाचल में मस्जिद बवाल (Mosque Uproar in Himachal) के बाद अब स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी (Street Vendor Policy) को लेकर घमासान मच गया है। अबकी बार लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह की ओर से शहरी विकास विभाग की मीटिंग में आदेश दिए गए थे कि प्रदेश में अब रेहड़ी फहड़ी, ढाबे और होटल मालिकों को बाहर आईडी (ID) लगानी होगी। इसी मामले को लेकर अब जमकर घमासान हो रहा है। दरअसल बवाल विक्रमादित्य सिंह द्वारा अपने सोशल मीडिया हैंडल पर योगी की तस्वीर वाली खबर (News With Yogi’s Photo) को पेस्ट कर दिया। इस पोस्ट के बाद शिमला से लेकर दिल्ली तक सियासी तूफान आ गया। इसकी गहराई को देखते हुए विक्रमादित्य ने योगी की फोटो वाली खबर को अपने सोशल मीडिया हैंडल से हटाकर उसकी जगह संशोधित पोस्ट डाली दी। इसके साथ ही वह (Delhi) दिल्ली भी पहुंच गए।
शुक्ला बोले, बेवजह तूल दिया जा रहा
#WATCH | Himachal Pradesh government orders eateries to display the names of owners, Congress leader & in-charge HP, Rajeev Shukla says, "…Vikramaditya (Himachal Pradesh Minister Vikramaditya Singh) has said that this is done to make sure only authorised persons can set up… pic.twitter.com/JKQ2kzMSZV
— ANI (@ANI) September 26, 2024
अब सवाल ये उठने शुरू हो गए कि क्या विक्रमादित्य को इस मामले में दिल्ली तलब किया गया है। हालांकि, इस पूरे प्रकरण पर हिमाचल कांग्रेस प्रभारी (Rajiv Shukla) राजीव शुक्ला ने कहा है कि इसे बेवजह तूल दिया जा रहा है। हिमाचल सरकार का ऐसा कोई आदेश नहीं है। विधानसभा अध्यक्ष ने स्ट्रीट वेंडर की समस्या के समाधान को एक कमेटी बनाई हैए जो समाधान निकालेगी कि कैसे रेहड़ी वालों को बिठाया जाए। इसलिए यूपी से तुलना करना गलत है। बावजूद इसके हिमाचल में घमासान मचा हुआ है। नेता प्रतिपक्ष (Jairam Thakur) जयराम ठाकुर ने भी लगते हाथ इसमें राजनीतिक बयानबाजी कर डाली है।
योगी वाली फोटो के साथ खबर अपलोड करने के बाद मचा हंगामा
याद रहे कि बीते मंगलवार को शिमला में शहरी विकास विभाग के साथ विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने मीटिंग की थी। इस मीटिंग में तहबाजारी को लेकर अहम फैसले हुए। इसी में एक फैसला था कि सभी ढाबा, होटल, रेहड़ी फहड़ी वाले अपनी आईडी लगाएंगे। इस पर शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालीए इस पोस्ट में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) की तस्वीर के साथ लगी खबर थी। विक्रमादित्य सिंह ने पोस्ट के साथ लिखा था कि हिमाचल (Himachal) में भी हर भोजनालय और फास्ट फूड, रेहड़ी पर ओनर की आईडी लगाई जाएगी, ताकि लोगों को किसी भी तरीके की परेशानी ना हो। इसके लिए पिछले कल ही शहरी विकास विभाग और नगर निगम की बैठक में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। योगी वाली फोटो के साथ खबर अपलोड करने के बाद से ही हंगामा मचना शुरू हुआ था। जो अब दिल्ली तक जा पहुंचा हैं। यानी (CM Sukhwinder Singh Sukhu) सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए एक और नया सिरदर्द खडा हो गया है।
-पंकज शर्मा