-
Advertisement
भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1,637 हुए; अब तक 38 लोगों की मौत
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत (India) में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 1,637 हो गई है। साथ ही देश में अब तक कोरोना वायरस से 38 लोगों की मौत हो चुकी है। डेटा के अनुसार, कुल मामलों में से 1,466 सक्रिय हैं जबकि 133 लोग ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हो चुके हैं। वहीं ताजा मीडिया रिपोर्ट्स में मृतकों का आंकड़ा 51 और संक्रमित मरीजों की संख्या 1708 बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: देश में Coronavirus से सबसे कम उम्र की पहली मौत, 25 साल के युवक की गई जान
बता दें कि देश में महामारी के प्रसार को रोकने के लिए पीएम मोदी (Modi) ने पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉक डाउन पर रखा है। प्रशासन द्वारा लोगों से सोशल डिस्टेन्सिंग मेंटेन करने के लिए अपने-अपने घरों में रहने को कहा जा रहा है। देश के कई इलाकों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए कर्फ़्यू भी लगाया गया है। ताजा अपडेट के अनुसार कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान सरकारी आदेशों का उल्लंघन करने के आरोप में मंगलवार को 3,763 लोगों को हिरासत मे लिया गया जबकि 546 वाहन ज़ब्त किए गए। दिल्ली पुलिस द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (सरकारी आदेश का उल्लंघन) के तहत 239 लोगों के खिलाफ मामले भी दर्ज किए गए।