-
Advertisement
Covid-19 इन India: देश में 10 लाख से अधिक हुए कोरोना के मरीज; रिकवरी रेट 63.25%
नई दिल्ली। चीन के वुहान से उपजे कोरोना वायरस (Coronavirus) ने दुनिया के तकरीबन 180 से अधिक देशों को अपनी चपेट में रखा है। कुल संक्रमित मरीजों की संख्या के लिहाज से विश्व में तीसरे नंबर पर चल रहे भारत (India) में दिन बीतने के साथ ही साथ कोरोना भयावह रूप लेता चला जा रहा है। इस सब के बीच भारत में गुरुवार को कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 10 लाख के पार पहुंच गया। इनमें से 70 प्रतिशत संक्रमण के मामले महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात से हैं। कोरोना वायरस के वैश्विक आंकड़ों पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर्स के मुताबिक गुरुवार (16 जुलाई) रात करीब 9 बजकर 15 मिनट (भारतीय समयानुसार) तक कुल 25,414 लोगों को इस महामारी से अपनी जान गंवानी पड़ी है।
यह भी पढ़ें: दो पुलिस, एक होमगार्ड- 3 पैरामिलिट्री और दो आर्मी जवानों सहित आज 36 कोरोना पॉजिटिव
जीत के समीप भारत !
देश में #COVID19 से उत्पन्न स्थिति की चर्चा करते हुए मैंने कहा कि
हमारा रिकवरी रेट 63.25% पर पहुंच गया है ।
देश में #COVID19 संक्रमण के ज़्यादातर मामले मामूली लक्षण वाले हैं।मात्र 0.32% मरीज़ #Ventilator पर हैं और 3% से भी कम मरीज़ों को #oxygen की जरूरत है pic.twitter.com/QWVHPWvWr4— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) July 16, 2020
देश में कुल 1001,464 केस सामने आए हैं। इसमें अब तक 6,33,857 लोग कोरोना महामारी से ठीक हो चुके हैं। मौजूदा समय में देश में कोरोना के 3,41,630 एक्टिव मामले हैं। देश में कोरोना रिकवरी रेट में भी सुधार देखने को मिला है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट कर जानकारी दी की देश में अब कोरोना वायरस रिकवरी रेट 63.25% हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के ज्यादातर मामले मामूली लक्षण वाले हैं। मात्र 0.32% मरीज वेंटिलेटर पर हैं और 3% से भी कम मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत है। बता दें कि कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले करीब 80 प्रतिशत महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और बिहार से आए हैं। आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को महाराष्ट्र में 8641, तमिलनाडु में 4549, कर्नाटक में 4169, आंध्र प्रदेश में 2593, उत्तर प्रदेश में 202058, दिल्ली में 1,652 में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं।