-
Advertisement
CPS Sanjay Awasthi | Landslide | inspection
कुनिहार नालागढ़ मार्ग के गंभरपुल एवं ज्यावला गांव में आये भारी भूस्खलन से हुए नुकसान का जायजा लेने सीपीएस संजय अवस्थी अधिकारियों सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर गंभरपुल में हुए नुकसान का जायजा लिया व ज्यावला गांव में जाकर मौके का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत के पश्चात मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीणों की सभी परेशानियों का तुरंत निपटान किये जाने की प्रक्रिया आरंभ की जाए। पहाड़ी से आने वाले नाले से आने वाले पानी के बहाव से कोई नुकसान न हो इसके लिए विभाग तुरंत कोई प्रपोजल तैयार करे।