-
Advertisement
Cricket Lovers | Online Tickets | HPCA Stadium |
क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार बुधवार को आखिरकार खत्म हो गया। एचपीसीए स्टेडियम के बाहर आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के ऑफलाइन टिकट काउंटर पर मिलना शुरू हो गए हैं। मैच देखने आने वाले दर्शकों के साथ 2 साल या उससे अधिक उम्र का बच्चा होगा तो उसका भी अलग से टिकट लेना होगा। टिकट कंपनी द्वारा 7ए 10 व 17 अक्टूबर के मैच के ही टिकट बेचना शुरू किया गया है। हालांकि क्रिकेट प्रेमियों में मैचों को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है लेकिन पहले दिन जानकारी के अभाव में इक्का.दुक्का लोग ही टिकट लेने पहुंचे थे। टिकट कंपनी द्वारा मैचों के हिसाब से ऑफलाइन टिकट बेचे जाएंगे। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 5 मैच धर्मशाला स्टेडियम में खेले जाएंगे।