-
Advertisement
Crypto | Currency | Fraud |
/
HP-1
/
Oct 10 20231 year ago
क्रिप्टों करेंसी के फ्रॉड मे शिकार उसी निवेशक का पैसा रिर्टन किया जाएगा जो उसके साथ हुए फ्रॉड की शिकायत संबंधित थाना में दर्ज करवाएगा। शिकायत दर्ज न कराने पर यह पैसा सीधे सरकार के खजाने में चला जाएगा। यह बात देहरा के विधायक होशियार सिंह ने मंडी में पत्रकारों के साथ औपचारिक बातचीत के दौरान की। बता दें कि होशियार सिंह ने विधानसभा सत्र के दौरान सबसे पहले हिमाचल प्रदेश में क्रिप्टों करेंसी फ्रॉड का मुद्दा उठाया था। जिसके बाद सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया।
Tags