-
Advertisement
CTU bus || overturned || Highway
/
HP-1
/
Jan 24 20232 years ago
ऊना जिला मुख्यालय के समीपवर्ती पनोह में चंडीगढ़ धर्मशाला हाइवे पर मंगलवार सुबह पेश आये सड़क हादसे में सीटीयू की बस अनियंत्रित होकर पलट गई, हादसे में कुछ यात्री आंशिक रूप से घायल हुए हैं हालांकि गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे के दौरान बस में करीब 8 से 9 यात्री सवार थे। घायल यात्रियों को उपचार के लिए रीजनल अस्पताल पहुंचाया गया है, वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।
Tags