-
Advertisement
Himachal में हुआ धमाका,मची अफरा-तफरी, 7 लोग झुलसे-देखें Video
Cylinder Caught Fire In Dhaba At Nerchowk Of Mandi : मंडी। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी जिला के नेरचौक (Nerchowk of Mandi) स्थित एक ढाबे में धमाका (Explosion in Dhaba) होने से अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि ढाबे में रखे सिलेंडर को आग (Fire In Cylinder) लगी जिसमें 7 लोग झुलस गए जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी हैं। जांच ऑफिसर अनिल कटोच ने बताया कि ढाबे में जोरदार धमाका हुआ है जिसमें सात लोग जख्मी हुए हैं। अभी घायलों (Injured) का उपचार किया जा रहा है। आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी। घटनास्थल पर एक सिलेंडर जिसमें आग लगी हुई थी तथा एक छोटा सिलेंडर जो फट गया है पाया गया है।
ढाबे में हुए नुकसान का आकलन
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन सहित (Vyapar Mandal President Amritpal Singh) व्यापार मंडल अध्यक्ष अमृतपाल सिंह, पटवारी के साथ मौके पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने ढाबे में हुए नुकसान का आकलन किया व ढाबा संचालक राकेश कुमार को प्रशासन से हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। घटना के बीच वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी।
-नितेश सैनी