-
Advertisement
DC Hamirpur | Police Murdabad | Hungama |
/
HP-1
/
Sep 23 20232 years ago
हमीरपुर। बड़सर विधानसभा क्षेत्र करेर में एक मारपीट का मामला डीसी हमीरपुर के पास के पास पहुंचा है। करेर मोड पर स्थित एक ढाबे पर खाना खाने के लिए कुछ लोग पहुंचे थे लेकिन ढाबा मालिक की ओर से खाना खत्म होने की बात कह कर ढाबा बंद करने की बात उनसे की इस दौरान उन लोगों की ओर से ढाबा मालिक सीताराम और उनके बेटे नरेश कुमार पर हमला कर दिया जिससे वह घायल हुए हैं। ग्रामीणों ने डीसी के पास पहुंचकर मांग उठाई है कि दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
Tags
