-
Advertisement

स्वाति मालीवाल बोली, नशे में धुत ड्राइवर ने जबरदस्ती करने की कोशिश
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि शख्स ने उन्हें कार से लगभग 15 मीटर तक घसीटा। घटना गुरुवार तड़के करीब 3 बजे की है और यह एम्स के गेट नंबर-2 के अपोजिट साइड पर घटी है। इसके बाद स्वाति मालीवाल ने पुलिस में लिखित शिकायत की।
यह भी पढ़ें:न्यूजीलैंड की पीएम जैसिंडा अर्डर्न ने की इस्तीफा देने की घोषणा, नहीं लड़ेंगी अगला चुनाव
इस मामले में संगम विहार के रहने वाले आरोपी 47 साल के हरीश चंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही उसकी कार भी जब्त कर ली गई है। स्वाति मालीवाल ने ट्वीट करके लिखा- कल देर रात मैं दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात inspect कर रही थी। एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में मुझसे छेड़छाड़ की और जब मैंने उसे पकड़ा तो गाड़ी के शीशे में मेरा हाथ बंद कर मुझे घसीटा। भगवान ने जान बचाई। यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं, तो हाल सोच लीजिए।
कल देर रात मैं दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात Inspect कर रही थी। एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में मुझसे छेड़छाड़ की और जब मैंने उसे पकड़ा तो गाड़ी के शीशे में मेरा हाथ बंद कर मुझे घसीटा। भगवान ने जान बचाई। यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं, तो हाल सोच लीजिए।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 19, 2023
स्वाति मालीवाल ने पुलिस को बताया कि एक बलेनो कार सवार शख्स जो नशे में था, उसने अपनी कार में बैठने के लिए कहा। जब मैंने मना कर दिया तो आरोपी चला गया, लेकिन फिर से यू-टर्न लेकर सर्विस लेन होते हुए वापस आ गया। शख्स ने फिर से स्वाति को कार में बैठने के लिए कहा- स्वाति ने मना किया और वो आरोपी को पकड़ने के लिए ड्राइवर सीट की तरफ गई और उन्होंने खिड़की से हाथ डाला। इसी बीच आरोपी ने शीशा बंद कर लिया, जिससे स्वाति का हाथ फंस गया और आरोपी उन्हें घसीटते हुए 15 मीटर तक ले गया।