-
Advertisement
रूस में घटती जनसंख्या ने बढ़ाई चिंता, स्टूडेंट्स को प्रेग्नेंट होने पर मिल रहे इतने लाख
Russia Population Decline: रूस इस समय सिर्फ युद्ध और राजनीतिक मुद्दों को लेकर नहीं, बल्कि एक बड़ी जनसंख्या समस्या को लेकर भी सुर्खियों में है। वहां की आबादी तेजी से घट रही है। देश में लगातार घट रही जन्म दर, यूक्रेन युद्ध में हज़ारों युवाओं की मौत और तेजी से बढ़ता माइग्रेशन इस संकट को और भी गंभीर बना रहा है। इन सबके चलते रूस सरकार की चिंता बढ़ गई है। अगर यही हाल रहा तो आने वाले समय में देश की जनसंख्या बहुत ही कम हो जाएगी, जिससे देश के विकास पर खतरा आ सकता है। जनसंख्या की गिरती रफ्तार को रोकने के लिए अब रूस सरकार ने कुछ ऐसे कदम उठाए हैं, जो दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गए हैं।
अब रूस के कुछ इलाकों में स्कूल और कॉलेज की छात्राओं को गर्भवती होने पर सीधा कैश बोनस दिया जा रहा है। केमेरोवो, कारेलिया, टॉम्स्क जैसे क्षेत्रों में अगर कोई छात्रा कम से कम 22 सप्ताह की गर्भवती होती है और उसने सरकारी मेटरनिटी क्लिनिक में रजिस्ट्रेशन करा रखा है, तो उसे लगभग 1 लाख (100,000 रूबल) का वन-टाइम कैश प्रोत्साहन दिया जा रहा है। सरकार की मंशा साफ है…जितनी जल्दी महिलाएं बच्चे पैदा करें, उतना अच्छा।
सिर्फ यही नहीं, रूस सरकार पहले से ही कई तरह की योजनाएं चला रही है…
नकद इनाम – रूस के कई क्षेत्रों में सरकार पहले, दूसरे या तीसरे बच्चे के जन्म पर अलग-अलग कैश बोनस देती हैं। जैसे ब्रायन्सक में तीसरे बच्चे पर 1.5 लाख तक का इनाम, यूलयानोव्स्क युवा मां को 2 लाख तक का इनाम और चेलयाबिंस्क बड़े परिवारों को 10 लाख तक का इनाम।
हाउसिंग सब्सिडी – रूस में जिनके घर में बच्चे हैं, उन्हें घर खरीदने के लिए सब्सिडी, कम ब्याज दर पर लोन और कुछ जगहों पर मुफ्त जमीन भी मिलती है।
चाइल्ड अलाउंस – रूस बच्चों की पेरेंटिंग में मदद के लिए जन्म से 18 साल तक मासिक चाइल्ड अलाउंस मिलता है. गरीब या आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को ज्यादा मदद की जाती है और बच्चे की उम्र के अनुसार अलाउंस बढ़ती जाती है।
मैटरनिटी कैपिटल प्रोग्राम – यह योजना 2007 में शुरू हुई थी. इसमें दूसरे या तीसरे बच्चे के जन्म पर सरकार आर्थिक मदद देती है। जैसे पहले बच्चे पर 5 लाख रूबल और दूसरे बच्चे पर और 1.5 लाख रूबल मिलते हैं।
पंकज शर्मा
