-
Advertisement
दीपाली जसवाल बनी नगर निगम मंडी की पहली मेयर, वीरेंद्र बने डिप्टी मेयर
मंडी। सीएम जयराम के गृह जिला मंडी नगर निगम (Mandi Municipal Corporation) की कमान दीपाली जसवाल (Deepali Jaswal) को सौंपी गई है। जबकि वीरेंद्र भट्ट को पहला डिप्टी मेयर बनने का गौरव हासिल हुआ है। गौरव की बात इसलिए भी बड़ी है क्योंकि दीपाली सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) के गृहक्षेत्र की नगर निगम की मेयर बनी हैं। बीजेपी में लंबी माथापची के बाद आखिरकार इन दोनों के नाम फाइनल किए गए। आज सभी नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गयाए जिसमें एडीसी मंडी जतिन लाल ने सभी पार्षदों को पद एवं गोनियता की शपथें दिलाई। इसके बाद मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें दीपाली जसवाल को मेयर और वीरेंद्र भट्ट को डिप्टी मेयर चुना गया। मंडी नगर निगम में बीजेपी को सबसे अधिक सीटें मिलीं है।
यह भी पढ़ें :- Breaking : नगर निगम धर्मशाला में मेयर-डिप्टी के चयन से पहले BJP को मिला एक और निर्दलीय का साथ
बता दें कि दीपाली जसवाल थनेहड़ा वार्ड से जबकि वीरेंद्र भट्ट पुरानी मंडी वार्ड से चुनकर आए हैं। मेयर पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित था और इस वर्ग से संबंध रखने वाले बीजेपी के चार पार्षद चुनकर आए थे। चार में से तीन में मेयर पद के लिए कड़ा मुकाबला चला हुआ था जिसमें नेहा और वीरेंद्र आर्य के नाम भी शामिल थे, लेकिन दीपाली जसवाल बाजी मारने में कामयाब रही और बीजेपी (BJP) ने इसी नए चेहरे पर अपना भरोसा जताया। दीपाली जसवाल पेशे से वकील हैं और इनके पति डाण् नागराज पंवर मंडी के जाने माने बाल रोग विशेषज्ञ हैं और जोनल हास्पिटल मंडी (Mandi Hospital) में लंबे समय से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वहींए वीरेंद्र भट्ट दूसरी बार पुरानी मंडी वार्ड से पार्षद चुनकर आए हैं। पूर्व की नगर परिषद में भी वीरेंद्र भट्ट नगर परिषद के उपाध्यक्ष थे। दीपाली जसवाल ने शहर के समुचित और संतुलित विकास को अपनी प्राथमिकता बताया है। उन्होंने शहर में बढ़ रही नशाखोरी पर विशेष अभियान चलाने की बात भी कही है और लोगों से सहयोग की अपील भी की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group