-
Advertisement
सहकारी बैंक के डिफाल्टरों को बड़ा मौका, 30 जून तक कराएं वन टाइम सेटलमेंट
धर्मशाला। सहकारी बैंक ने डिफाल्टरों को बड़ा मौका(Big opportunity) दिया है। इसके तहत तमाम एलपी अकाउंट 30 जून तक वन टाइम सेटलमेंट (One Time Settlement) करवा सकते हैं। एलपी अकाउंट में (Defaulters) डिफॉल्टरों की संपत्ति बैंक ने अपने अंडर ले ली होती है। ऐसे में इन खाताधारकों के पास यह अंतिम मौका है। बैंक के जीएम राजेश पाल के मुताबिक कांगड़ा, ऊना व हमीरपुर जिलों में सहकारी बैंक (Cooperative Bank) की 30 शाखाएं हैं। इनमें 56 ऐसे मामले हैं, जो डिफाल्टर होने के बाद एलपी अकाउंट में कन्वर्ट हो गए हैं। बैंक प्रबंधन ने ऐसे ग्राहकों को अपने अकाउंट को ठीक करने का एक आखिरी मौका दिया है। इसके बाद उनकी संपत्तियां नीलाम करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…