-
Advertisement
देहरादून में जंगल के रास्ते सीमा में घुसे 7 जमाती दबोचे, किया क्वारंटाइन
देहरादून। पुलिस (Dehradun Police) ने जमात के जंगलों से देहरादून की सीमा में आए सात जमातियों को पकड़ कर क्वारंटाइन (Quarantine) कर दिया है। निजामुद्दीन मरकज से इन वापस लौटने के बाद कई जमातियों के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आए है ऐसे में, पुलिस और खुफिया विभाग लगातार इनकी तलाश में जुटे हैं। जमाती अपनी जान की परवाह किए लोगों में इस महामारी को बढ़ा रहे हैं। ऐसे में, पुलिस भी धर्मगुरुओं से संपर्क साध रही है ताकि ये जमाती इस महामारी को रोकने में सहयोग कर सकें।
यह भी पढ़ें: लॉक डाउन की भेंट चढ़ गई शादी, हाथों में मेहंदी लगाए इंतजार करती रह गई दुल्हन
दरअसल, पुलिस को खुफिया विभाग से जानकारी मिली थी कि, जमातियों की एक टोली पुलिस से बचने के लिए जंगल के रास्ते आ रही हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने तलाश की और इन जमातियों को धर दबोचा। इन सात जमातियों को सुद्दोवाला के एक इंस्टीट्यूट में क्वारंटाइन कर दिया गया है। डोईवाला के ये जमाती 11 मार्च को सहारनपुर के बेहट में जमात में भाग लेने गए थे। पुलिस से बचने को इन लोगों ने बेहट से दून आने के लिए जंगल का रास्ता तय किया था। जिस टीम ने इन जमातियों को पकड़ा है उनके लिए ईनाम की भी घोषणा की गई है। राज्य में होम क्वारंटाइन 128 जमातियों का इलाज भी अब सरकारी देखरेख में होगा। उन्हें सरकारी केंद्रों में शिफ्ट किया जा रहा है। साथ ही खुद को छिपाने वाले जमातियों पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं।