-
Advertisement
दिल्ली की बाढ़ ने बढ़ाई जाह्नवी की ‘उलझन’, बदलना पड़ा शूटिंग का प्लान
नई दिल्ली। दिल्ली में यमुना की बाढ़ (Flood in Yamuna River) ने एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Bollywood Actress Janhvi Kapoor ) की उलझन बढ़ा दी है। असल में उन्हें इसी नाम से बनने वाली फिल्म की शूटिंग के लिए इसी महीने दिल्ली आना था, लेकिन अब उन्हें शहर में हर तरफ पानी को देखते हुए दूसरा प्लान बनाना पड़ रहा है। जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्म उलझन (Film Uljhan) राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत है। अब इसकी शूटिंग कुछ समय के लिए टल गई है।
फिल्म की शूटिंग के लिए जाह्नवी कपूर को जुलाई के मध्य में दिल्ली (Delhi) आना था। सूत्रों ने बताया, “जाह्नवी कपूर के साथ पूरी टीम 10 जुलाई को दिल्ली आने वाली थी। सब कुछ तय था लेकिन फिर बारिश और बाढ़ की वजह से बिगड़ते हालातों के चलते मेकर्स ने इसे आगे बढ़ा दिया।” मेकर्स का प्लान था की फिल्म की पूरी शूटिंग दिल्ली में ही की जाए, लेकिन अब ऐसा होता संभव नहीं दिख रहा है। मेकर्स के पास अभी फिलहाल शूटिंग पोस्टपोन करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं था, लिहाजा उन्होंने इसे आगे बढ़ा दिया है। फिल्म की शूटिंग पुरानी दिल्ली, लाल किले, कुतुब मीनार, लाजपत नगर और अन्य कई जगहों पर होनी थी।
यह भी पढ़े:जाह्नवी कपूर के वर्कआउट वीडियो ने मचाया बवाल, फैंस बोले-धमाल
क्या है फिल्म की कहानी?
हालांकि वर्तमान हालात को देखते हुए दिल्ली में फिल्म की शूटिंग कर पाना मुमकिन नहीं है। मेकर्स ने फिलहाल शूटिंग लोकेशन बदलने की बजाए इंतजार करने का फैसला किया है। जहां तक फिल्म की कहानी का सवाल है तो इस फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की की कहानी है जिसका पूरा परिवार देशभक्ति से लबरेज है और देशसेवा में रहा है। लेकिन इसी परिवार की एक IAS अफसर एक कॉन्सपिरेसी में फंस जाती है।