-
Advertisement
Bharat Bandh: श्रम कानूनों में बदलाव को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन, बैंक और उद्योगों पर लटके ताले
नई दिल्ली। पूरे देश में श्रम कानूनों (Labor Laws) में बदलाव और केंद्र के निजीकरण के फैसले के विरोध में भारत बंद का आज अच्छा खासा असर देखने को मिला। ट्रेड यूनियनों (Trade Unions) की दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल आज से शुरू हो गई। इस दौरान बैंकों (Banks)और कई औद्योगिक क्षेत्रों में इसका खासा असर देखने को मिला। बता दें कि सबसे ज्यादा असर पश्चिम बंगाल और केरल (Kerala) में देखने को मिल रहा है। बंगाल में हड़ताल के मद्देनजर लेफ्ट के सदस्यों ने कोलकाता (Kolkata) के जादवपुर रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में इकट्ठा होकर रेलवे ट्रैक को ब्लाक कर दिया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में चार दिन बंद रहेगा बैंकों का कामकाज, स्कूलों में नहीं पकेगा मिड डे मील, क्या है वजह, यहां जानें
वहीं, आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में विभिन्न ट्रेड यूनियनों और वामपंथी संगठनों के सदस्यों ने पीएसयू बैंकों के निजीकरण को लेकर सड़कों को जाम किया। चेन्नई (Chennai) में ट्रेड यूनियनों ने आज राष्ट्रव्यापी हड़ताल के चलते सड़कों को जाम कर दिया। इसके मद्देनज़र विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस (Police) ने जबरदस्ती बसों में बिठाकर हिरासत में लिया।
संसद के बाहर भी हुआ प्रदर्शन
भारत बंद (Bharat Bandh) का असर देश की संसद के बाहर भी देखने को मिला। आज संसद की कार्रवाई के बीच वामपंथी और द्रमुक सांसदों ने दो दिवसीय भारत बंद को अपना समर्थन दिया और गांधी प्रतिमा (Gandhi Statue) पर विरोध प्रदर्शन किया। दो दिवसीय भारत बंद का असर आज दिल्ली (Delhi) के बैंकों में भी देखने को मिला है। बैंकों ने अपने कार्यालय के बाहर बंद के समर्थन में पोस्टर भी लगा रखे हैं, जिसके चलते केवल ऑनलाइन (Online) काम हो रहा है। बता दें कि अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के विरोध में आज और कल हड़ताल का आह्वान किया है।
यह भी पढ़ें: सीएम जयराम बोले: कर्मचारियों की हड़ताल से खराब हो रहा वर्क कल्चर, की ये अपील
बंगाल और केरल में ऐसा दिखा असर
बंगाल (Bangal) के अधिकतर हिस्सों में कई निजी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में हड़ताल (Strick) का असर नहीं दिखा। राज्य में बैंकिंग सेवाएं भी आंशिक रूप से प्रभावित हुईं, क्योंकि कुछ क्षेत्रों में बैंकों की शाखाएं बंद रहीं और कर्मचारियों का एक वर्ग ड्यूटी से नदारद रहा। ट्रेड यूनियनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का असर केरल की सड़कों तक देखने को मिला है। यूनियनों के कार्यकर्ताओं ने राज्य में बंद को सफल कराने के लिए दुकानें (Shop) तक बंद करा दी और राज्य की सड़कें भी वीरान दिखाई दे रहीं हैं। वहीं, एक व्यक्ति ने इस दौरान बताया कि हड़ताल के चलते उन्हें अपने ऑफिस जाने में दिक्कत हो रही है, क्योंकि उन्हें कोई यातायात का साधन नहीं मिल रहा है। ट्रेड यूनियनों द्वारा सरकारी नीतियों के विरोध का असर आज ओडिसा (Odisha) में भी देखने को मिला।
सड़कों पर उतर कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी
ओडिशा में यूनियनों के कर्मियों ने आज सड़क पर उतरकर सरकार (Government) के खिलाफ नारेबाजी भी की और कल भी राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया। बता दें कि यूनियनों का दावा है कि इस हड़ताल में रोडवेज (Roadways) , बैंक कर्मी और बिजली कर्मी आदि कई लोग हैं। गौरतलब है कि बैंक यूनियन (Bank Union) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण और बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक 2021 के विरोध में इस बंद में शामिल हो रहे हैं। भारतीय मजदूर संघ ने इस हड़ताल में शामिल न होने का ऐलान किया है। संघ का कहना है कि यह भारत बंद राजनीति से प्रेरित है इसका मुख्य मकसद चुनिंदा राजनीतिक दलों के एजेंडे को पूरा करना है।