-
Advertisement
Deputy Mayor | Uma Kushal | MC Shimla |
शिमला। नौ दिन बाद शिमला नगर निगम की डिप्टी मेयर को टाउन हॉल में ही आखिरकार कमरा मिल गया है। मंगलवार को डिप्टी मेयर उमा और कौशल ने टाउन हॉल में हुई कार्यभार संभाला। इस दौरान काफी तादाद में लोग बधाई देने के लिए उनके कार्यालय पहुंचे। 15 मई को मेयर डिप्टी मेयर कार्यभार संभालना था, लेकिन डिप्टी मेयर को सब्जी मंडी कार्यालय देने पर उन्होंने कार्यभार नहीं संभाला था और टाउन हॉल में ही कमरा देने की मांग कर रहे थे और सीएम के समक्ष भी इस मामले को उठाया गया था। वही सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के आदेशों पर डिप्टी मेयर को भी टाउनहाल में ही कमरा दिया है।