-
Advertisement
घरेलू हिंसा, ओवर चार्जिंग और कालाबाजारी की शिकायत को Dial करें यह नंबर, होगी कार्रवाई
शिमला। हिमाचल पुलिस के डीजीपी एसआर मरड़ी (SR Mardi)नेकहा कि घरेलू हिंसा, ओवर चार्जिंग और कालाबाजारी को लेकर अगर कोई शिकायत करना चाहता है तो 112 नंबर पर डायल कर सकता है। 112 नंबर पर डायल करने के बाद कनेक्ट होने पर एक दबाकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। शिकायत पर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आज जारी वीडियो संदेश में डीजीपी एसआर मरड़ी ने कहा कि कुछ लोगों में यह धारणा है, शराब पीने से कोरोना वायरस मर जाएगा। पर ऐसा नहीं है। डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन के अनुसार शराब पीने से समस्या बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें: Virbhadra बोले- नफरत और हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ सरकार करे कड़ी कार्रवाई
ऐसे हालात में शराब को छोड़ना चाहिए। साथ ही एक बार फिर उन्होंने देसी शराब ना पीने का आह्वान लोगों से किया है। उन्होंने कहा कि यह हानिकारक है और देसी शराब पीने से मौत भी हो सकती है। डीजीपी एसआर मरड़ी ने बताया कि वर्तमान में हिमाचल में 15 एक्टिव मामले हैं। पिछले कल 18 एक्टिव मामले थे। इसमें से मेडिकल काॅलेज नेरचौक में दाखिल चंबा के तीन तब्लीगी जमात से जुड़े लोग ठीक हो गए हैं और उन्हें छुट्टी हो गई है।