-
Advertisement
मंडी अस्पताल में बनेगी DIPH लैब, एक ही जगह लिए जाएंगे सैंपल और रिपोर्ट भी वहीं
मंडी। जोनल अस्पताल मंडी(Zonal Hospital Mandi) में उपचार करवाने के लिए आने वाले मरीजों को अपने सैंपल देने के लिए जगह-जगह भटकने की जरूरत नहीं रहेगी। भविष्य में उन्हें एक ही स्थान पर सैंपल( samples) देकर वहीं से ही रिपोर्ट मिल जाया करेगी। बता दें कि मौजूदा समय में जोनल अस्पताल मंडी में पांच लैब संचालित हैं और यह सभी लैब(Lab) अलग-अलग स्थानों पर स्थापित हैं। जिससे मरीजों को सैंपल देने में खूब भागदौड़ करनी पड़ती है। लेकिन अब केंद्र सरकार के आयुषमान भारत अभियान द्वारा चलाए जा रहे अभिम यानी आयुषमान भारत हेल्थ इंफ्रास्टक्चर मिशन प्रोजेक्ट के तहत जोनल अस्पताल मंडी में डीआईपीएचएल यानी डिस्ट्रिक्ट इंटेग्रेटिड पब्लिक हेल्थ लैब (District Integrated Public Health Lab) बनने जा रही है।
केंद्र सरकार से मिला सवा करोड़ का बजट
इसके लिए सवा करोड़ का बजट स्वीकृत हो चुका है और एचएलएल लाईफकेयर(HLL Lifecare) के माध्यम से इस कार्य को करवाया जा रहा है। इस कार्य के लिए जोनल अस्पताल मंडी के पुराने गायनी वार्ड को चिन्हित किया गया है। इस वॉर्ड का एक बहुत बड़ा भाग इस लैब के निर्माण में इस्तेमाल होगा। सभी लैब एक स्थान पर आ जाने से कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ेगी और सभी कर्मचारी आपसी तालमेल के साथ कार्य भी कर पाएंगे। जोनल हास्पिटल मंडी के एमएस डा. डीएस वर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने एनएचएम के तहत सवा करोड़ का बजट स्वीकृत कर दिया है। एचएलएल कंपनी द्वारा जल्द ही लैब का आधारभूत ढांचा तैयार किया जाएगा और कुछ नई मशीनरी भी खरीद कर लाई जाएगी। विभाग का प्रयास है कि जल्द से जल्द इस लैब को शुरू किया जाए ताकि लोगों को एक ही स्थान पर सभी प्रकार की लैब की सुविधा प्रदान की जा सके।