-
Advertisement
टीबी उन्मूलन में हमीरपुर नंबर वन
टीबी उन्मूलन में हमीरपुर जिला पूरे भारतवर्ष में प्रथम स्थान पाया है और हमीरपुर जिला ने राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आने वाले आठ मानकों में से पांच मानकों में सौ फीसदी उपलब्धि दर्ज करवाई है जोकि गौरव की बात है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ अर्चना सोनी ने बताया जिला ने पिछले 6 महीनों में राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में पूरे भारतवर्ष में पहला स्थान प्राप्त कर गौरव हासिल किया है इसके लिए कार्यक्रम से जुड़े समस्त अधिकारी व कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। वहीं हमीरपुर जिला में सौ में से 97,02 प्रतिशत प्राप्त किया है और आगामी दिनों में भी यह अभियान जारी रहेगा ताकि टीबी को पूर्णतया मुक्त किया जा सके।
बता दें कि राष्ट्रीय टीवी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आने वाले सभी आठ मानकों में से 5 में हमीरपुर जिला में 100 फीसदी से अधिक उपलब्धि हासिल की है तो अन्य तीन मांनकों में 82 फीसदी से लेकर 88 प्रतिशत तक उपलब्धि हासिल कर एक आयाम स्थापित किया है । वहीं टीबी नोटिफिकेशन में 102 फीसदी, एच आई वी के साथ मरीजों के इलाज में 100 प्रतिशत, यूडीएसटी टेस्ट में 120 फीसदी, एमडीआर मरीजों का इलाज सुनिश्चित करने में 100 प्रतिशत, बच्चों के गृह संपर्क व टीपीटी इलाज में 100 फीसदी काम किया है । इसके अलावा जिला की सफलता दर 86 प्रतिशत, निक्षय पोषण योजना में लाभार्थी लाभ के लिए 88 प्रतिशत, पीएलएचवाई के तहत इलाज के लिए 82 प्रतिशत योगदान रहा है।