-
Advertisement
शिमला के अस्पतालों मे भीड़ कम करने के लिए जिला स्तर के अस्पतालों करेंगे मजबूत
शिमला। राजधानी शिमला में अस्पताल मे प्रदेश भर से मरीज पहुंचते हैं, जिससे यहां हमेशा भीड़ लगी रहती है । इसे कम करने के लिए प्रदेश के क्षेत्रीय व जिला अस्पतालों को सुविधा संपन्न किया जा रहा है। और शिमला के विशेषज्ञ डॉक्टरों को आज की आधुनिक तकनीक के माध्यम से इन अस्पतालों से जोड़ा जाएगा ताकि यहां मरीजों को इन विशेषज्ञों की सेवा मिल सके । य़ह बात आज स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने शिमला में अस्पतालों के दौरे के दौरान कहीं। Covid के समय रखे गए स्वास्थ्य कर्मियों को तीन माह से वेतन ना मिलने के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सरकार ने इनके लिए 4 करोड़ की राशि जारी कर दी है। जल्द ही उनको वेतन मिल जायेगा।
डॉ शांडिल ने कमला नेहरू मातृ शिशु अस्पताल, दीनदयाल अस्पताल और मानसिक स्वास्थ्य अस्पताल बालूगंज का दौरा किया और व्यवस्थाओं को जांचा वही उचित दिशा निर्देश भी जारी किए । इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने बताया कि शिमला शहर में अस्पतालों में प्रदेशभर के मरीज पहुंचते हैं जिस कारण यहां हमेशा भीड़ लगी रहती है उन्होंने कहा कि प्रदेश की भौगोलिक स्थिति दूरदराज क्षेत्रों से भी लोगों को शिमला के अस्पतालों में आना होता है जिसके लिए प्रदेश सरकार अब प्रदेश के सभी क्षेत्रीय और जिला अस्पतालों को सुविधा संपन्न करने की कोशिश कर रही है । ताकि लोगों को घर के निकट ही स्वास्थ्य सुविधाएं मिले । इसके अलावा शिमला के विशेषज्ञ डॉक्टर को नवीनतम तकनीकों के माध्यम से दूरदराज के क्षेत्रों के अस्पतालों से जोड़ा जाएगा ताकि वहां मरीजों को इन विशेषज्ञों की सलाह व परामर्श मिल सके ।
यह भी पढ़े:20 जुलाई तक बूथ कमेटियों का गठन कर सूची कांग्रेस मुख्यालय भेजें सभी जिलाध्यक्ष