-
Advertisement
Diya Kumari | Nominated Deputy CM of Rajasthan | Himachal Connection |
राजस्थान की डिप्टी सीएम के लिए नामित दीया कुमारी का नाता हिमाचल से भी है। जयपुर के शाही परिवार की राजकुमारी दीया कुमारी राजपूत समाज से आती हैं, इनकी माता पद्मिनी देवी सिरमौर के राजघराने से ताल्लुक रखती हैं। सिरमौर रियासत के अंतिम शासक की बेटी पद्मिनी देवी का विवाह जयपुर राजघराने के महाराजा बिग्रेडियर भवानी सिंह से हुआ था। दीया कुमारी उनकी इकलौती संतान है। 52 वर्षीय दीया कुमारी का विवाह नरेंद्र सिंह से हुआ। दीया कुमारी के दो बेटे व एक बेटी है। बड़े बेटे पदमनाभ सिंह को जयपुर की राजगद्दी पर काबिज किया गया, जबकि छोटे बेटे लक्ष्यराज को सिरमौर रियासत का मुखिया बनाया गया। सिरमौर राज परिवार का मुखिया बनाने से पहले दीया कुमारी के छोटे बेटे का गौत्र भी बदला गया। दीया कुमारी ने साल 2013 में राजनीति में प्रवेश किया था। उन्होंने सवाई माधोपुर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और विधायक बनीं। उसके बाद दीया कुमारी ने 2019 में राजसमंद से लोकसभा चुनाव जीता। अबकी मर्तबा 2023 में वह विद्याधर नगर सीट से विधायक बनी। उन्होंने कांग्रेस के कद्दावर नेता सीताराम अग्रवाल को हराया। दीया कुमारी को राजनीति में वसुंधरा राजे ने ही प्रवेश कराया था। दीया कुमारी जयपुर के पूर्व राजघराने की दूसरी सदस्य हैं जो लोकसभा सांसद निर्वाचित हुई थी। उनसे पहले जयपुर राजघराने से गायत्री देवी चुनाव लड़ीं थीं। वे तीन बार सांसद रहीं। राजसमंद सीट से लोकसभा चुनाव लड़ीं दीया कुमारी ने कांग्रेस के देवकीनंदन गुर्जर को पांच लाख से अधिक वोटों से हराया था। वहीं दीया कुमारी अब राजस्थान की डिप्टी सीएम बनने जा रही हैं।