-
Advertisement
Drinking water scheme/ Bilaspur/Mahapanchayat
बिलासपुर-सोलन सीमा पर त्रिवेणीघाट पर अली खड्ड में बन रही कीकर-नवगांव पेयजल योजना का विरोध तेज हो गया है। शनिवार को संघर्ष समिति की ओर से बुलाई गई महापंचायत में सैकड़ों ग्रामीण और दर्जनों पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि पहुंचे । मौके पर कानून व्यवस्था को बनाई रखने के लिए बिलासपुर पुलिस प्रशासन ने क्यूआरटी सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है। उधर, पेयजल योजना का निर्माण करने के लिए शनिवार को ठेकेदार और कामगार नहीं आए। महापंचायत में ग्रामीणों और किसानों को संघर्ष समिति के पदाधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधियों ने संबोधित किया। इसके बाद समिति के पदाधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि आंदोलन की आगामी रणनीति बनाई जाएगी।