-
Advertisement
धर्मशाला में आधुनिक नशा मुक्ति केंद्र खोलने के लिए मिली स्वीकृति
धर्मशाला। धर्मशाला के प्रयास भवन में आधुनिक नशा मुक्ति केंद्र (Drug Rehabilitation Center) खोलने के लिए स्वीकृति मिली है। इसमें इंडोर और आउटडोर दोनों तरह की सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। यह जानकारी उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने देते हुए बताया कि जिला के 14 स्वास्थ्य संस्थानों में भी नशा मुक्ति क्लीनिक (Clinic) आरंभ करने के लिए प्रक्रिया आरंभ की जा रही है, ताकि लोगों को नशे से बचाया जा सके।
जिले में चल रहे नशा निवारण और पुनर्वास केंद्रों को भी सुदृढ़ किया जा रहा है। प्रत्येक शुक्रवार और शनिवार को शाम 2 बजे से 4 बजे तक कांगड़ा (Kangra) जिला के जोनल अस्पताल धर्मशाला के साथ सिविल अस्पताल ज्वालामुखी, कांगड़ा, शाहपुर, नूरपुर, इंदौरा और पालमपुर में नशा मुक्ति क्लीनिक में विशेषज्ञ चिकित्सक नशे की चपेट में आए रोगियों (Patients) का चेकअप कर रहे हैं। आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
152 स्कूलों में हुआ संवाद
डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि जिले में नशे की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित किया जा रहा है। इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं और पुलिस की निगरानी (Police Vigil) भी बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से दूर रखने के लिए 152 स्कूलों में विभिन्न समूहों द्वारा 236 के करीब संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं।