-
Advertisement
हिमाचलः शराब के नशे में कार ड्राइवर ने उड़ाई स्कूटी, युवक की मौत
बिलासपुर। घुमारवीं थाना (Ghumarwin Police Station) के तहत शिमला-हमीरपुर नेशनल हाई-वे 103 पर नस्वाल में कार (Car) की टक्कर से एक स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 36 वर्षीय दिनेश कुमार गांव सुसनाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी कार चालक शराब के नशे में थे। आरोपी चालक के कार को गलत दिशा में ले जाने से यह हादसा हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। थाना प्रभारी (Police Station Incharge) रजनीश ठाकुर बे बताया कि सुसनाल गांव का दिनेश कुमार उर्फ सोनू स्कूटी पर सवार होकर गुरुवार रात करीब नौ बजे सुसनाल से घुमारवीं की तरफ आ रहा था।
यह भी पढ़ें-पुलिस का एक और कारनामा…एक किलोमीटर नहीं चली बाइक, 100 किलोमीटर दूर चालान
नस्वाल क्षेत्र के समीप सामने से आ रही कार ने उसकी स्कूटी (Scooty) को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के एयरबैग (Airbag) तक खुल गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर मारने के बाद कार चालक स्कूटी को करीब 200 फुट तक घसीटते हुए ले गया। आसपास के लोगों ने तुरंत स्कूटी चालक को घुमारवीं अस्पताल (Ghumarwin Hospital) पहुंचाया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने कार चालक को हिरासत (Arrest) में लेकर मेडिकल करवा दिया है। थाना प्रभारी रजनीश ने बताया कि कार चालक प्रथम दृष्टि से नशे में पाया गया है। कार चालक का मेडिकल (Medical) करवाया गया है। इस संबंध में मामला दर्ज कर मामले की जांच करने के लिए घुमारवीं पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ मिलकर घटनास्थल पर जाकर अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page