-
Advertisement
ई-व्हीकल की नीति हिमाचल को ग्रीन स्टेट बनाने का बड़ा कदम: सुक्खू
लेखराज धरटा/शिमला। हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को शिमला में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार बजट घोषणा के मुताबिक राज्य को ग्रीन स्टेट (To Make Himachal Green State) बनाने की दिशा में 1 जनवरी से सरकारी विभागों के लिए केवल ई-व्हीकल (E-Vehicle) खरीदेगी। उन्होंने हिमाचल वासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। सीएम ने कहा कि बजट में ग्रीन स्टेट बनाने के ऐलान के बाद सबसे पहले राज्य के परिवहन विभाग को पहली बार ई-व्हीकल से लैस किया गया था। अब यह सभी सरकारी विभागों (Govt Department) के लिए लागू कर दिया गया है। बिना कैबिनेट की मंजूरी के कोई भी सरकारी विभाग पेट्रोल-डीजल की गाड़ियां (Petrol Diesel Vehicle) नहीं खरीद पाएगा। व्यवस्था परिवर्तन का यह कदम 1 जनवरी 2024 से लागू होगा। सरकार ने हिमाचल प्रदेश के पर्यावरण (Himachal Environment) को स्वच्छ और प्रदूषण रहित बनाने की दिशा में यह कदम उठाया है।
विंटर कार्निवल ने पर्यटन को दी गति
शिमला में विंटर कार्निवल (Shimla Winter Carnival) के सवाल पर सीएम ने कहा कि ऐसे आयोजनों से प्रदेश में पर्यटन व्यवसाय को वापस पटरी पर लाने में कामयाबी मिली है। क्रिसमस और न्यू ईयर सीजन में लाखों पर्यटक हिमाचल आए हैं। हम उनका स्वागत करते हैं। साथ में हम उन्हें हिमाचल की संस्कृति और खान-पान से भी वाकिफ कराना चाहते हैं। शिमला के लोग भी विंटर कार्निवल का आनंद ले रहे हैं।
यह भी पढ़े:न्यू ईयर गिफ्ट: 1 जनवरी से बागवानों को HPMC से मिलेंगे सस्ते उपकरण
राम मंदिर का न्योता नहीं आया, जाना चाहिए
अयोध्या में राम मंदिर (Ayodhya Ram Temple) के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के न्योते के बारे में सीएम ने कहा कि अभी तक इसका कोई न्योता नहीं आया है। लेकिन राम हमारे आदर्श हैं। न्योता मिले या न मिले, हमें उनके दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए।
नए साल में विपक्ष रचनात्मक रहे: मुकेश
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने भी प्रदेशवासियों को नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि भयंकर प्राकृतिक आपदा से जूझने के बाद हिमाचल प्रदेश अब अपने पैरों पर खड़ा हुआ है। पयर्टन कारोबार भी पटरी पर लौटता हुआ नजर आ रहा है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पूरे साल विपक्ष की भूमिका (Opposition Role) नकारात्मक रही है। उसने केवल रोड़े अटकाने का काम किया है। केंद्र से वित्तीय मदद दिलाने के लिए बजाय विपक्ष ने उसे रोकने का प्रयास किया। विपक्ष कहता रहा कि सरकार गिर जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि नए साल में विपक्ष सकारात्मक और रचनात्मक भूमिका में नजर आएगा।