-
Advertisement
Himachal By-Election : थम गया चुनावी शोर, 10 जुलाई को मतदान
Himachal By-Election : हिमाचल प्रदेश में तीन सीटों पर हो रहे विधानसभा के उपचुनावों (Himachal By-Elections) के लिए सोमवार शाम से चुनावी शोर थम गया है। 217 पोलिंग पार्टियां आज से ही मतदान केंद्रों (Polling Stations) की तरफ रवाना कर दी गई हैं। वहीं बाहरी राज्यों के नेता जो हिमाचल (Himachal) के चुनावों में प्रचार का जिम्मा संभाल रहे थे वे भी अपने राज्यों को लौट गए हैं।
कल शाम तक वोट रेडी रखने होंगे बूथ
उधर, मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) मनीष गर्ग ने बताया कि उपचुनावों (By-Elections) को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर दी गई है। देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर में विधानसभा उपचुनाव (Assembly By-Election) के दृष्टिगत कुल 315 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। आपको बता दें, उपचुनावों (By-Elections) के लिए वोटिंग सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगी। सभी मतदान दलों (Voting Parties) को कल शाम पांच बजे तक पोलिंग बूथ को वोटिंग के लिए तैयार करना होगा। ताकि, समय पर वोटिंग शुरू हो सके।
शराब के ठेके भी बंद
चूंकि अब प्रदेश में चुनाव प्रचार थम गया है ऐसे में अब साइलेंस पीरियड (Silence Period) शुरू हो गया है। साइलेंस पीरियड के दौरान चुनाव क्षेत्रों में शराब के ठेके और शराब परोसने वाले बीयर-बार (Beer Bar), होटल (Hotel) व ढाबे भी बंद हो गए हैं। अगर ऐसे में कोई भी बियर बार या ठेका खुला हुआ पाया जाता है तो इलेक्शन कमीशन (Election Commission) के सख्त निर्देशों के तहत एक्साइज डिपार्टमेंट को दिए गए हैं।
हॉट बनी देहरा बनी नाक की बात
तीन सीटों पर हो रहे उपचुनाव में देहरा सीट सबसे हॉट मानी (Hot Seat Dehra) जा रही है। यहां से सीएम की पत्नी कमलेश ठाकुर (Kamlesh Thakur) चुनावी मैदान में हैं। इस सीट को जीतने के लिए सीएम (CM) समेत कांग्रेस नेताओं ने प्रचार में काफी ताकत झोंक दी है। वहीं बीजेपी (BJP) भी अपने गढ़ देहरा को बचाने की पूरी कोशिश कर रही है।