-
Advertisement
कोरोना काल में भी आयोजित की जाएंगी चुनावी रैलियां; केंद्र ने #Guidelines में बदलाव कर दी अनुमति
नई दिल्ली। देश में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) सहित देश के कई राज्यों में उपचुनाव होने हैं, जिसको लेकर तैयारियां चरम पर हैं। कोरोना काल के चलते जहां इस बार कुछ अलग तरीके से चुनाव का आयोजन किया जा रहा है। वहीं, चुनावी रैलियों में जनता की भीड़ को देखकर किस प्रत्याशी के जीतने-हारने का पहले ही निर्णय कर देने वाले राजनीतिक पंडित भी मायूस बैठे हुए हैं। लेकिन अब केंद्र सरकार द्वारा तमाम राजनीतिक दलों को राहत देते हुए एक बड़ा ऐलान किया गया है। दरअसल केंद्र ने कोरोना वायरस की गाइडलाइंस में बड़ा बदलाव करते हुए 12 चुनावी राज्यों में राजनीतिक रैलियों की तत्काल रूप से अनुमति दे दी है।
जिन दलों ने नहीं की हैं रैली को लेकर तैयारियां, उनकी बढ़ेगी परेशानी
बता दें कि इससे पहले केन्द्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से 15 अक्टूबर के बाद ही चुनावी राज्यों में रैलियों की अनुमति दी गई थी। अब सरकार द्वारा किए गए इस ऐलान के बाद बिहार विधानसभा चुनाव समेत अन्य राज्यों में होने वाले उपचुनाव की तैयारियों पर भी असर पड़ेगा, क्योंकि कोविड-19 की पुरानी गाइडलाइंस के तहत बड़ी सभाओं की अनुमति नहीं थी, जिसके कारण राजनीतिक दल चुनावी रैलियों और सभाओं को आयोजित नहीं कर सकते थे।
यह भी पढ़ें: #Bihar_Election: ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेकुलर फ्रंट का हुआ ऐलान; उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी
ऐसे में इन दलों ने अभी तक राजनीतिक रैलियों को लेकर कोई प्लानिंग भी सही ढंग से नहीं की थी। गौरतलब है कि बिहार में 28 अक्टूबर से तीन फेज में मतदान करवाए जाएंगे। इसके अलावा, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, हरियाणा, झारखंड, छत्तीसगढ़, मणिपुर, नागालैंड और ओडिशा में विधानसभा के उपचुनाव होने हैं। चुनाव के नतीजों का ऐलान 10 नवंबर को होगा।