-
Advertisement
बिजली विभाग ने ऐसे मांगा बिल, दौड़े-दौड़े पैसे देने आए लोग-देखें हंसाने वाला वीडियो
Electricity Department Asked For Pending Bill In Shayrana Andaz : बिजली का बिल (Electricity Bill) भरना हर किसी को चुभन भरा लगता है। ऐसे लगता है कि सरकार ही इसे चुकता कर देती तो ठीक था,लेकिन सच यही है कि देर-सवेर ही सही पर बिजली का बिल तो भरना ही पड़ता है। हिमाचल में भी सुक्खू सरकार (Sukhu Govt In Himachal) ने बिजली की खपत पर सब्सिडी (Subsidy) खत्म कर दी है। अब 300 यूनिट से ज्यादा बिजली इस्तेमाल करने वालों को सब्सिडी नहीं मिलेगी। सरकार ने बड़े उद्योगों से लिए जाने वाले इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी को भी कम कर दिया है। छोटे उद्योगों और मध्यम उद्योगों की इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी में भी कमी की गई है। हिमाचल में यदि आप बिजली महीने में 300 यूनिट से ज्यादा की खपत करते हैं तो अब सरकार से मिलने वाली बिजली की सब्सिडी आपको नहीं मिलेगी। हालांकि 300 यूनिट से कम बिजली की खपत करने वालों की सब्सिडी पहले की तरह से जारी रहेगी। खैर इसी बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक कमाल का वीडियो (Video) सामने आया है,जो बिजली के बिल से ही जुड़ा हुआ है।
अकसर देखा जाता है कि जो बिजली बिल की अदायगी नहीं करते हैं या तो उनके बिजली के कनेक्शन (Electricity Connection) काट दिए जाते हैं या फिर सरकार उन्हें बिल भरने के लिए ऑप्शन देती है। इसी तरह का सरकारी विभाग की ओर से बिजली के बकाया बिल की पेमेंट को लेकर एक अंदाज इस बार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो किसी को भी हंसा देगा। बिजली का बिल ना भरने पर आमतौर पर घर पर नोटिस (Notice) आता है लेकिन यहां पर बिजली का बिल नहीं भरने पर नोटिस के बजाय (Auto)ऑटो आया है, वो भी (Shayrana Announcement) शायराना अनाउंसमेंट के साथ। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ऑटो पर लाउडस्पीकर लगाकर बिजली का बकाया बिल जमा करने के लिए कहा जा रहा है। वो बात अलग है कि यहां अंदाज बिल्कुल शायराना चल रहा है, एक से बढ़कर एक क्रिएटिव जुमलों का इस्तेमाल हो रहा है।
शायराना अनाउंसमेंट के साथ बिजली बिल
शायराना अनाउंसमेंट में बोला जा रहा है कि ऊपर वाले की मर्जी के बिना एक पत्ता हिल नहीं सकता। बिजली का बकाया बिल जमा करने का इससे अच्छा कोई मौका मिल नहीं सकता, नींद आने से पहले इंसान सो नहीं सकता। जिसका बिल जमा है उसके घर में अंधेरा हो नहीं सकता, पैसा फर्क डालता है रिश्तों में,बिजली का बिल जमा कीजिए किस्तों में। वीडियो में ऑटो रिक्शा (Auto Rickshaw) दिख रहा है जिस पर लाउडस्पीकर लगाकर अनाउंसमेंट चल रहा है। वीडियो पर जबरदस्त तरीके से कमेंट लिखे जा रहे हैं।
-पंकज शर्मा
