-
Advertisement
Expensive | Dal | Govt Ration Depots |
सस्ते राशन के डिपुओं में मिलने वाली दाल चना व उड़द महंगी हो गई है। राशन कार्ड धारकों को दाल चना के 16 रुपए और उड़द दाल के पांच रुपए अधिक चुकाने पड़ेंगे। इसके अलावा एपीएल कोटे की मूंग दाल भी आठ रुपए तक महंगी हो गई है। जिन उपभोक्ताओं को अगस्त में चीनी का कोटा नहीं मिल पाया है। उन्हें सितंबर में चीनी का डबल कोटा मिलेगा। दाल चना एनएफएसए व एपीएल कोटे का 16-16 रुपए तक बढ़ा दिए हैं, जबकि एपीएलटी कोटे में महज एक रुपए की बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह उड़द दाल में तीनों वर्गों में पांच-पांच रुपए की बढ़ोतरी हुई है। मूंग दाल एपीएलटी कोटे की आठ रुपए तक महंगी हो गई है, जबकि एनएफएसए व एपीएल कोटे की दाल एक-एक रुपए तक जरूर सस्ती हुई है।