-
Advertisement
Fire Brigade Deptt | Fleet | Fire Season |
हिमाचल प्रदेश के मैदानी और सबसे गर्म रहने वाले जिला ऊना में गर्मी की शुरुआत होते ही फायर सीजन का ऐलान भी हो जाता है। इस फायर सीजन में जहां रिहायशी झुग्गी झोपड़ी वाले क्षेत्रों में आगजनी की अधिकतर घटनाएं देखने को मिलती है, वही साथ ही साथ जंगलों की आग भी एक बड़ी चुनौती के रूप में देखी जाती है। इन चुनौतियों से निपटने के लिए दमकल विभाग पूरी तरह से तैयार हो चुका है। संकरे बाजारों की बात हो या फिर खुले चरागाहों और वनों की फायर ब्रिगेड ने अपने फ्लीट को पूरी तरह से तैयार कर लिया है। फायर सीजन की तैयारी के चलते बेड़े में नई गाड़ियों को शामिल किया गया। हालांकि तंग गलियों में फायर फाइटिंग के लिए छोटी गाड़ियों की डिमांड भी भेजी गई है। वनों की आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग द्वारा वन विभाग के साथ भी समन्वय स्थापित किया गया है।