-
Advertisement
मणिकर्ण में गैस लीक होने से भड़की आग, एक परिवार के 5 लोग झुलसे, दो माह का मासूम भी शामिल
Himachal News: जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी के जल्लुग्रा गांव में सुबह करीब पांच बजे आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोग झुलस गए। जिनका कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे में दो माह का मासूम भी झुलस गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है।
पत्नी और तीनों बच्चे झुलसकर घायल
जानकारी के मुताबिक जलुग्रा में एग्रीकल्चर सर्विस सोसायटी के किराये के एक कमरे में नेपाली परिवार के पांच सदस्य रहते थे। इस कमरे में नेपाली विकास वोहरा बहादुर उनकी पत्नी कमला वोहरा अपने तीन बच्चों 10 वर्षीय मनीषा, छह वर्षीय जानिशा तथा दो माह का नवजात शिशु महेश रहते हैं। अचानक सिलेंडर लीक होने से गैस ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेजी से भड़की कि परिवार के किसी भी सदस्य को संभलने का मौका नहीं मिला। इस घटना में नेपाली मूल के पति, पत्नी और तीनों बच्चे झुलसकर घायल हो गए।
कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में उपचाराधीन
आसपास के लोग तुरंत एकत्र हुए और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक स्थानीय लोगों ने घायल लोगों को कमरे से बाहर निकाल लिया था। इसके बाद सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया। जिनका कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। एसपी डा. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि जरी पुलिस चौकी में इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
तुलसी बाबा
