-
Advertisement
कुल्लू में मकान और दुकान में आग, व्यक्ति झुलसा; बड़सर में 5,000 मुर्गे जिंदा जले
तुलसी बाबा/ कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में एक ही दिन में आग (Fire) लगने की दो घटनाएं पेश आईं हैं। पहली घटना में एक मकान (House) में आग लगी है और व्यक्ति झुलसा है और दूसरी घटना में किराने की दुकान जलकर राख हो गई है।
आग की चपेट में आया ओम प्रकाश
जानकारी के अनुसार, कुल्लू के साथ लगते लगघाटी के डुघीलग में सुबह सवेरे एक मकान में अचानक आग लग गई। मकान ओम प्रकाश पुत्र मेहरू राम निवासी डुगीलग जिला कुल्लू का है। आगजनी के वक्त व्यक्ति सोया हुआ था। आसपास के लोगों ने आग की लपटों को देखकर उसे उठाया और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। इस बीच ओम प्रकाश आग की चपेट में आ गया और झुलस (Burnt) गया। ग्रामीणों ने तुरंत ओम प्रकाश को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया जहां पर उसका उपचार चल रहा है। गनीमत रही कि आग एक ही कमरे में लगी थी जिससे बुझाने में ग्रामीणों को ज्यादा दिक्कत पेश नहीं आई। आग लगने से लगभग 50 हजार रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।
गडसा में दुकान जली, 11 लाख का नुकसान
जिला कुल्लू के गडसा बस स्टैंड के पास एक किराने की दुकान (Grocery Store) में अचानक आग लग गई। माला देवी पत्नी अमर सिंह गांव व डाकघर गडसा इस दुकान को किराए पर चला रहीं है। आगजनी की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी किए। आगजनी की इस घटना में 11 लाख रु. के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। आग लगने का कारण बिजली के शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।
पोल्ट्री फार्म में भीषण आग
अशोक राणा/हमीरपुर। बड़सर उपमंडल के दलचेहड़ा में बुधवार रात पोल्ट्री फार्म (Poultry Farm) में आग लगने से 5,000 मुर्गे जिंदा जल गए हैं। फॉर्म में 12,000 मुर्गे थे। प्लांट के मालिक जगतार ने कहा कि उसका लाखों का नुकसान हो गया है। आगजनी की यह घटना रात करीब 1:00 बजे सामने आई है।
अभी तक आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हुए हैं। बलवीर चंद्र व जगतार सिंह पार्टनरशिप में इस फॉर्म को चलाते हैं। अग्निशमन विभाग हमीरपुर की टीम भी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच गई थी जिससे कुछ हद तक राहत और बचाव कार्य हो पाया है।