-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/07/flipkart-wholesale-2.jpg)
फ्लिपकार्ट ने किया वॉलमार्ट इंडिया का अधिग्रहण; अगस्त में लॉन्च करेगी ‘Flipkart Wholesale’ सर्विस
नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट (Flipkart) ग्रुप ने गुरुवार को वॉलमार्ट इंडिया (Walmart India) की 100% हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की जिसके साथ ही वॉलमार्ट इंडिया का कारोबार, उसके कर्मचारी फ्लिपकार्ट का हिस्सा बन जाएंगे। वॉलमार्ट इंडिया बेस्ट प्राइस कैश ऐंड कैरी कारोबार का परिचालन करती है। इसके साथ ही, कंपनी ने देश में फ्लिपकार्ट होलसेल लॉन्च करने का ऐलान किया है। फ्लिपकार्ट अगस्त में फ्लिपकार्ट होलसेल सर्विस (Flipkart Wholesale service) लॉन्च करेगी। कंपनी की नजर देश के 650 अरब डॉलर के बी2बी रिटेल मार्केट पर है। वॉलमार्ट के भारत में 28 बेस्ट प्राइस होलसेल स्टोर हैं। फ्लिपकार्ट की ओर से यह घोषणा ऐसे समय की गयी है जब कंपनी ने हाल ही में वॉलमार्ट के नेतृत्व वाले निवेशकों के समूह से 1.2 अरब डॉलर का निवेश जुटाया है। हालांकि फ्लिपकार्ट ने वॉलमार्ट इंडिया के अधिग्रहण सौदे के मूल्य का खुलासा नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: Internet Speed के मामले में पिछड़ा भारत, दुनिया भर में 129वें नंबर पर
फ्लिपकार्ट होलसेल पर किराना और फैशन सेगमेंट से जुड़ी सर्विस मिलेगी, जिससे उसका जियामार्ट, उड़ान, मेट्रो कैश एंड कैरी तथा ऐमजॉन के बी2बी डिवीजन से सीधा मुकाबला होगा। फ्लिपकार्ट ने कहा कि यह स्थानीय रूप से विकसित प्रौद्योगिकी का लाभ उठाकर और किराना और एमएसएमई के लिए विकास में मदद करके किराना रिटेल ईकोसिस्टम को बदलने में सक्षम करेगा। कंपनी तरफ से जारी बयान में कहा गया कि फ्लिपकार्ट होलसेल के लॉन्च के साथ, हम अब देश भर के छोटे व्यवसायों के लिए टेक्नोलॉजी, लोजिस्टिक और फाइनेंस में अपनी क्षमताओं का विस्तार करेंगे। बताया गया कि इस अधिग्रहण के बाद से वॉलमार्ट इंडिया के कर्मचारी फ्लिपकार्ट ग्रुप में जाएंगे। बेस्ट प्राइस ब्रांड अपने 28 स्टोर्स और ई-कॉमर्स ऑपरेशंस जारी रखेगा। गौरतलब है कि वॉलमार्ट इंडिया, दुनिया की सबसे बड़ी खुदरा कारोबार कंपनियों में से एक वॉलमार्ट के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी है। वहीं फ्लिपकार्ट में 77 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए वॉलमार्ट ने 2018 में 16 अरब डॉलर का निवेश किया था।